मुरादाबाद, दिसम्बर 14 -- मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में संभल रोड गागन तिराहे पर रविवार रात वाहन हटाने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंड और बेल्टे चले। आरोप है कि इस दौरान फायरिंग भी की गई। मारपीट में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्ष के अलग-अलग समुदाय के होने के कारण तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मैनाठेर थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर बस्तौर निवासी दो युवक बाइक से संभल रोड गागन तिराहे पर आए थे। दोनों अपनी बाइक बिरयानी वाले की दुकान के पास खड़ी करके पास की दुकान में शराब लेने चले गए। उसी दौरान एक कार बैक करते समय वहां खड़े ऑटो और बाइक से टकरा गई। जिसको लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि कहासुनी के दौरान ही बिरयानी वाले और उनके साथियों...