लखनऊ, अगस्त 14 -- नाका के मातादीन का हाता के पास हुई घटना हाता में खड़ी पिकअप हटाने को लेकर हुआ विवाद लखनऊ, संवादददाता नाका के मातादीन का हाता में पिकअप हटाने के लिए कहने पर ड्राइवर और मजदूर युवक से भिड़ गए। विरोध पर बाइक से बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहे युवक पर फावड़ा मारकर सिर फोड़ दिया। नाका पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। नंद कुमार के मुताबिक बुधवार को बेटा गुलशन अपनी बेटी को बाइक से स्कूल छोड़ने जा रहा था। वह घर से आगे बढ़ा ही था तभी रास्ते में पिकअप खड़ी थी। गुलशन ने पिकअप किनारे करने के लिए कहा तो पिकअप ड्राइवर व मजदूर गुलशन से झगड़ने लगे। विरोध जताने पर पिकअप ड्राइवर और मजदूर ने गुलशन के सिर पर फावड़े से हमला कर दिया। गुलशन को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। परिवार वालों के मुताबिक पिता गुलशन की पिटा...