वाराणसी, जून 4 -- बड़ागांव, संवाद। बीरापट्टी गांव के पास बीते 24 मई की रात वाहन स्वामी से मारपीट और वाहन में तोड़फोड़ की घटना में बड़ागांव पुलिस ने दो और आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया। दोनों का चालान कर दिया। पकड़े गए मनबढ़ वार गांव निवासी ओजस पटेल और अरुण यादव हैं। बता दें कि घटना के समय जब वाहन स्वामी ने बड़ागांव इंस्पेक्टर से बात करने को कहा। इस दौरान ओजस ने एसडीएम के यहां काम करने वाला बताकर अर्दब में लेने की कोशिश की थी। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया। इसके पहले पुलिस ने तीन अन्य का भी चालान किया था। बता दें कि सगुनहा निवासी अवनीश मिश्रा मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। ट्रैक्टर से पास लेने को लेकर विवाद हो गया। उस समय मामला शांत हो गया। जब वह शादी से लौटने लगे तो बीरापट्टी गांव के पास मुख्य मार्ग पर जेसीबी लगाकर रास्ता अवरुद्...