रुद्रपुर, जुलाई 30 -- किच्छा,। थाना पुलभट्टा अंतर्गत ग्राम बरा में वाहन चैंकिग के दौरान स्कूल बस के प्रपत्रों में कमी मिलने पर सहायक संभागीय परिवाहन अधिकारी ने वाहन को सीज कर दिया। आरोप है कि इससे गुस्साए वाहन स्वामी ने परिवहन आरक्षी के साथ मारपीट कर उसकी वर्दी फाड़ दी और वाहन को जबरन छुड़ा लिया। संभागीय परिवहन अधिकारी ने पुलभट्टा पुलिस को तहरीर देकर वाहन स्वामी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने पुलभट्टा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते मंगलवार दोपहर दो बजे नियमित चैकिग के दौरान उन्होंने प्रवर्तन दल के साथ बरा मार्ग पर वाहन संख्या यूके 06 पीए- 1256 को प्रपत्र जांचने के लिए रोका। वाहन के प्रपत्रों की जांच में वाहन बिना वैध फिटनेस, टैक्स, परमिट, लाई...