सुल्तानपुर, जुलाई 26 -- गोसाईगंज,संवाददाता। गोसाईंगंज थानाक्षेत्र में लगातार छठवें दिन चोरी की घटना हुई। शुक्रवार रात चोरी हुई पिकअप गाड़ी को वाहन स्वामी ने जीपीएस की मदद से चोर सहित पकड़ लिया। पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इटकौली निवासी मोहम्मद जमाल सिद्दीकी ने तहरीर में बताया है कि वह अंडे का व्यापारी है। शुक्रवार रात घर के सामने से उसकी पिकअप चोरी हो गई। सुबह जगने पर उसे गाड़ी चोरी की जानकारी हुई। पिकअप में लगे जीपीएस सिस्टम की मदद से जमाल धम्मौर थाने के शाहपुर संकेडी डीह पहुंच गए। उन्होंने पिकअप चलाते हुए अली अहमद पुत्र जमाल निवासी लोलेपुर कोतवाली नगर को वाहन समेत दबोच लिया। वहीं अली अहमद के साथी राहुल निवासी पठानीपुर थाना गोसाईंगंज, निसार फकीर निवासी फतेहपुर संगत गोसाईंगंज और निबू फकीर मौका पाकर भाग निकले। जमाल की ...