हापुड़, नवम्बर 23 -- कोतवाली क्षेत्र में चितौली रोड पर स्थित पुराने वाहन काटने की स्क्रैप फैक्ट्री में रविवार को अचानक डी पोल्यूशन मशीन में भीषण आग लग गई। आसपास में खड़ी पुरानी गाड़ियों में भी आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई और धुएं के गुब्बार आसमान में उड़ने लगा। आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पा लिया। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। दमकल टीम का कहना है कि प्रारंभिक जांच में चिंगारी से मशीन में आग लगना सामने आया है। मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार चितौली रोड पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय कुमार गोयल के पुत्र हिमांशु गोयल की 7 स्क्वायर इंटरप्राइजेज की पुराने वाहन काटने की स्क्रैप फैक्ट्री है। रविवार को फैक्ट्री में ...