जमुई, अगस्त 10 -- चकाई । निज प्रतिनिधि चंद्रमंडीह थाना पुलिस ने डढ़वा पंचायत अंतर्गत छाताकुरूम ग्रामीण सड़क पर एक स्कॉर्पियो वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया है। स्कॉर्पियो से 2034 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है। बताया जाता है कि शराब की खेप झारखंड के देवघर से ग्रामीण रास्ते के सहारे लखीसराय ले जाया जा रहा था। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि एक स्कॉर्पियो वाहन के झारखंड के देवघर से शराब की खेप लेकर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के ग्रामीण सड़क के रास्ते आने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए शराब की खेप पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन कर डढ़वा पंचायत के ग्रामीण सड़क में वाहन जांच के लिए लगाया गया। छाताकुरूम गांव के पास ग्रामीण सड़क पर वाहन जांच के क्त्रम में पुलिस को देख झारखंड की ओर से...