नवादा, अप्रैल 27 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। उत्पाद टीम ने गुप्त सूचना पर बीती रात करीब 02:00 बजे शराब लदे टाटा सूमो को जब्त किया। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि थाली थाना अंतर्गत खखंदुआ गांव के समीप टाटा सूमो जेएस 10 जेड 0738 को आता देख कर रोका गया परंतु गाड़ी आगे बढ़ा दी गई। उत्पाद टीम द्वारा पीछा किया गया। तब गाड़ी का चालक अकबरपुर थाना अंतर्गत नोनाई गांव, एनएच-20 पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। वाहन में सवार चालक और एक अन्य व्यक्ति गांव की तरफ भागने लगे। बल द्वारा पीछा किया गया, परंतु अधिक दूरी रात्रि एवं घनी आबादी वाले इलाके का लाभ उठाकर दोनों व्यक्ति भागने में सफल रहे। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें गॉडफादर लीजेंडरी सुप्रीम स्ट्रांग बीयर एवं किंगफिशर स्ट्रॉन्ग प्रीमियम लेजर बीयर के कई कार्टन पाए गए। जिसमें गॉडफादर लीजेंडर...