नैनीताल, जुलाई 8 -- गरमपानी, संवाददाता। खैरना पेट्रोल पंप के पास मंगलवार दोपहर वाहन से मार्बल पत्थर उतारते समय दो मजदूर पत्थर के नीचे दब गए। जिन्हें पुलिस की मदद से सीएचसी गरमपानी ले जाया गया। जहां से एक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, भवन निर्माण के लिए लाए जा रहे मार्बल पत्थरों को दो मजदूर गौरी शंकर और भीम कुमार वाहन से उतार रहे थे। संतुलन बिगड़ते ही मार्बल पत्थर दोनों के ऊपर गिर गया और दोनों दब गए। अन्य मजदूरों के शोर मचाने पर खैरना पुलिस ने लोगों की मदद से मार्बल पत्थर हटाकर उन्हें सीएचसी गरमपानी भेजा। डॉ. अनिल गंगवार ने बताया कि दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। इनमें से गौरी शंकर को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...