भागलपुर, नवम्बर 24 -- खरीक थाना के खरीक रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे केबिन के समीप रविवार की अहले सुबह एक हृदयविदारक घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसी परिवार के दो लोग घायल हो गए। घायलों में मृतक की भाभी कंचन देवी और भतीजी अर्चना कुमारी शामिल हैं। परिजनों ने बताया कि एक गाड़ी से बचने के दौरान बाइक चालक भैंस से टकरा गए, जिसके कारण बाइक पर सवार चालक सहित तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही खरीक थाना के जेएसआई विक्रम कुमार एवं यातायात थानाध्यक्ष सुजीत कुमार वारसी दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और तीनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा। अस्पताल जाते समय बाइक चालक रंगरा थाना क्षेत्र के सहौड़ा गांव निवासी मनोज कुमार (36), पिता बनवारी सिंह की तेतरी के समीप रास्ते ...