बरेली, दिसम्बर 1 -- नवाबगंज। सामने आ रहे वाहन से बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर अपसरा नदी के पुल से नीचे गिर गई। हादसे में बाइक सवार किसान की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा साथी घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जनपद पीलीभीत के बरखेडा थाना क्षेत्र के बहादुरगंज गांव में रहने वाले 38 वर्षीय किसान राजू रविवार को गांव के ही विवेक कुमार के साथ बाइक से नवाबगंज में एक विवाह समारोह में शामिल होने आ रहे थे। राजू बाइक चला रहे थे और विवेक पीछे बैठे हुए थे। नवाबगंज-बरखेडा मार्ग पर अधकटा रब्बानी बेगम गांव के पास अपसरा नदी के पुल पर सामने से आते वाहन को बचाने के प्रयास में बाइक अनियत्रिंत होकर पुल से नीचे गिर गई। हादसे में राजू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विवेक गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवेक को जिल...