कन्नौज, दिसम्बर 24 -- तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के धारानगर गांव में जमीन की रंजिश को लेकर पिता पुत्र ने एक ग्रामीण पर वाहन चढ़ाकर गिरा दिया। ग्रामीण के गिरते ही उसपर लोहे की सरियों से पीट डाला। जिससे उसके शरीर में गंभीर चोटें आ गईं। परिजनों द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। धारानगर गांव निवासी गोपाल 26वर्षीय पुत्र रमाकान्त एवं गांव के ही देवेश कुमार की जमीन के विवाद के कारण रंजिश चल रही थी। बुधवार को देवेश एवं उसके पुत्र हाकिम ने गोपाल को अपने मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही गोपाल सडक पर गिर गया। उसके गिरते ही देवेश एवं हाकिम ने लोहे की सरिये से बेरहमी से पीट डाला। लोहे की सरियों से पिटाई होने के कारण गोपाल के शरीर में गंभीर चोटें आ गईं। जिससे उसे मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन ...