जहानाबाद, सितम्बर 24 -- चुनाव व पर्व को लेकर सघन वाहन चेकिंग करें अरवल, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इमानूल हक ने अपने कार्यालय कक्ष में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अरवल एवं सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर आगामी विधान सभा चुनाव एवं दुर्गापूजा को लेकर समीक्षा की। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्ष को प्रतिदिन 40-50 मोटरसाइकिल की जांच करेंगे तथा इसकी पंजी निम्न रूप में संधारण करेंगे। जिस गाड़ी के कागज नहीं होगा अगर दे व्यक्ति जिलावासी है तो उसका सनहा कर गाड़ी को थाना में रखेंगे तथा 24 घंटे के अंदर उनके स्वामी को संबंधित कागजात लाने के लिए निदेशित करेंगे। 24 घंटे के अंदर उक्त वाहन स्वामी कागजात समर्पित करता है तो वाहन एप्प पर सत्यापन कर उनकी गाड़ी को छोड़ देंगे। अनेक बार पुलिस को भ्रमित करने के लिये गलत नंबर प्लेट लगाया जा रहा है। र...