सराईकेला, नवम्बर 27 -- राजनगर,संवाददाता। हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच-220 के रघुनाथपुर गांव के पास मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे एक महिला टाटा मैजिक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में घायल बैसाखी बिरुली (22) कामरबासा गांव निवासी स्व. मंगल बानरा की पत्नी बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार बैसाखी बिरुली टाटा मैजिक से राजनगर साप्ताहिक बाजार जा रही थी। रघुनाथपुर के पास किसी कारणवश वाहन अचानक हिल गया। जिस दौरान बैसाखी डोर से नीचे गिर पड़ीं। गिरने के बाद उनके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं और वे मौके पर ही बेहोश हो गईं। इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार पर सवार व्यक्ति ने घायल महिला को सड़क पर पड़े देखा और तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के ल...