फतेहपुर, नवम्बर 26 -- जाफरगंज। जोनिहा-अमौली मार्ग पर बभनपुर गांव के पास मंगलवार रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार टेंट हाउस वर्कर को कुचल दिया। जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर हालत युवक में सीएचसी बिंदकी पहुंचाया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित किया। तीन बहनों के बीच इकलौते भाई की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जाफरगंज थाने के ललियापुर निवासी 25 वर्षीय अरुण कुमार यादव पुत्र बजरंग सिंह यादव गांव के ही एक टेंट हाउस में काम करता था। कल वह टेंट लगाने का बभनपुर गांव गया था। देर शाम कुछ सामान कम होने पर वह दोआबा गांव लौटा और सामान साइड में छोड़ कर देर रात बाइक से घर लौट रहा था। बताते हैं कि जैसे ही वह बभनपुर व केवाई गांव के बीच पहुंचा,तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। मार्ग से गुजर रहे लोगों ने घायल को देख उसके परिजनों को फोन पर हादसे की सू...