बेगुसराय, मई 14 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में अज्ञात वाहन से कुचलकर जख्मी 45 वर्षीय किरण देव तांती की मंगलवार को मौत हो गई। वह नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र की चांदपुर पंचायत के वार्ड पांच निवासी था। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के विरोध में परिजनों ने शव को चांदपुरा शिव मंदिर के समीप मुख्य सड़क पर शव रख कर विरोध प्रदर्शन किया। छह घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने पीड़ित परिवार से मिलकर समझाया बुझाया। उसके बाद शव कब्जे में लेकर बुधवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। उसके बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पुत्र धीरज कुमार ने बताया कि 10 मई की रात नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के माइरा पेट्रोल पंप के समीप जब वह...