अलीगढ़, मई 26 -- फोटो: - दादों थाना क्षेत्र के गांव खिरीरी मस्तीपुर में हुई घटना, ढाई घंटे तक चला हंगामा - लोगों की भीड़ को देखकर चालक घटनास्थल के सामने प्रधान के घर में घुसा - गुस्साए ग्रामीणों ने प्रधान के घर में घुसकर जमकर की पिटाई, पुलिस ने बचाया दादों। क्षेत्र के गांव खिरीरी मस्तीपुर में सोमवार को एक मैक्स लोडर से कुचलकर छह साल के बच्चे की मौत हो गई। इससे गुस्साए लोगों ने चालक को घेर लिया। उसने घटनास्थल के सामने प्रधान के घर में घुसकर खुद को बचाना चाहा, मगर लोगों ने उसे वहां घुसकर उसे जमकर पीटा। पुलिस ने उसे बचाया। बाद में लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर करीब ढाई घंटा हंगामा-प्रदर्शन किया। गांव खिरीरी मस्तीपुर निवासी सौरभ उर्फ मोनू का छह साल का बेटा ऋषभ कक्षा एक में पढ़ता था। दोपहर करीब डेढ़ बजे वह गांव के बच्चों के घर के बाहर खेल ...