बेगुसराय, दिसम्बर 2 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सिंघौल थाना क्षेत्र के फ्लाईओवर निर्माण स्थल के समीप मंगलवार को एनएच-31 पर वाहन से कुचलकर बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गयी। घटना को अंजाम देने वाला चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मृतक 64 वर्षीय प्रदीप मेगोतिया रतनपुर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी मोहल्ला निवासी स्व. शंकर लाल मेगोतिया के पुत्र थे। मृतक पेशे से आईआईटियन इंजीनियर थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर परिजन व सिंघौल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को थाने ले आयी। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लाया। वहां शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई प्रेम मेगोतिया ने बताया कि प्रदीप मेगोतिया आईआईटी पासआउट एम.टेक. इंजीनियर थे। वह सेना में सिविल इंजीनि...