अयोध्या, सितम्बर 10 -- भदरसा, संवाददाता। पूराकलंदर थाना क्षेत्र में अमौना गांव के पास मंगलवार को स्कूल से लौट रहे एक छात्र की वाहन से उतारकर पिटाई की गई। उसके पिता ने पुलिस में रटिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत में नरेंद्र प्रताप यादव पुत्र गुरदयाल निवासी पलिया शाहबदी थाना कैंट का कहना है कि उनका बेटा मृत्युंजय यादव (16 वर्ष) कुचेरा बाजार स्थित एक विद्यालय में इंटरमीडिएट का छात्र है। छुट्टी के बाद वह सवारी वाहन से अपने घर आ रहा था। रायबरेली हाइवे पर पूराकलंदर थाना के अमौना गांव के पास कार सवार तीन लोगों ने वाहन रोकवा उसे नीचे उतार मारा पीटा। उसके सामान में तोड़फोड़ की। स्थानीय लोग दौड़े तो हमलावर भाग गए। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर पर अमन मिश्रा,अखिलेश मिश्र और एक अन्य निवासीगण चमनगंज बाजार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। छ...