सुल्तानपुर, जनवरी 22 -- सुलतानपुर,संवाददाता। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर बुधवार को परिवहन विभाग के अफसरों ने सड़कों पर चेकिंग अभियान चलाकर फिटनेश फेल और बकाया टैक्स के कुल 13वाहनों को पकड़ा। इन सभी को सीज करके थाने में बंद कर दिया। इसे मार्गों पर वाहन चालकों में अफरातफरी मची रही। वहीं परिवहन अफसरों ने एआरटीओ कार्यालय में ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक कर उनको यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई। एआरटीओ प्रवर्तन भूपेश कुमार गुप्ता ने कूरेभार मार्ग और लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर देहात कोतवाली के पीछे और लखनऊ-बलिया मार्ग पर विभिन्न स्थानों में जिसमें फिटनेस फेल टैक्स फेल 13 वाहनों को निरुद्ध किया गया जिसमें ट्रैक्टर ट्राली पर ईट मौरंग लादे हुए ट्रैक्टर को पड़कर सीज कर दिया गया । एआरटीओ ने यह भी चोतवानी दी कि जिनकी गाड़ियों का फिटनेस टैक्स फेल ह...