सीतापुर, नवम्बर 25 -- सिधौली, संवाददाता। सिधौली में लखनऊ-सीतापुर हाइवे पर सोमवार दोपहर बदमाशों ने बाइक सवार महिला का पर्स लूट लिया। अचानक हुए झपट्टे से महिला सहम गई। वह बाइक से गिरते- गिरते बची। बाइक चला रहे पति ने बदमाशों का करीब 500 मीटर पीछा किया पर बदमाश बाइक से फर्राटा भरते हुए भाग निकले। दिन दहाड़े हुई लूट की घटना से लोगों में आक्रोश है। सिधौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। मछरेहटा के मिश्रापुर निवासी बलराम के मुताबिक सोमवार को वह पत्नी के साथ जरूरी काम से निकले थे। दोपहर में वह बाइक से लखनऊ की तरफ से घर लौट रहे थे। दोपहर 12:30 बजे वह लखनऊ- सीतापुर हाइवे वर मुकीमपुर गांव के पास पहुंचे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आए बाइक सवार ने बगल में अपनी बाइक लगा दी। जब तक वह कुछ समझ पाते बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ...