वाराणसी, दिसम्बर 8 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। लंका क्षेत्र में जाम से बचने के लिए वाहन चालक अक्सर रविदास गेट से नगवा-माधव मार्केट होते हुए सामनेघाट की ओर निकलते हैं, लेकिन मार्ग की खराब स्थिति के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ सप्ताह पहले नगर निगम ने वीवीआईपी आगमन को देखते हुए रविदास गेट से ट्रॉमा सेंटर मार्ग तक पैचवर्क तो कराया था, लेकिन इस महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग पर ध्यान नहीं दिया गया। आधे-अधूरे पैचवर्क के कारण बड़ी आबादी अब भी समस्याओं से जूझ रही है। नगर निगम की इसी सड़क पर बिजली विभाग ने तार बिछाए थे, जिसके बाद से सड़क महीनों से बदहाल पड़ी है। माधव मार्केट में जलकल विभाग ने ट्यूबवेल के लिए कुछ हिस्सों में पाइप बिछाने के लिए सड़क खोदी थी, जिसका पैचवर्क तो कर दिया गया, लेकिन सड़क का बड़ा हिस्सा अब भी टूटा-...