उरई, नवम्बर 8 -- उरई। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के सहयोग से यातायात माह के दौरान शनिवार को भगत सिंह चौराहा पर डीएम और एसपी व समाजसेवियों ने हेलमेट बांटे और लोगों को यातायात माह के बारे में जागरुक किया। व्यापारी नेता दिलीप सेठ ने बताया कि चालीस लोगों को हेलमेट दिए गए। भगत सिंह चौराहा पर डीएम राजेश कुमार पांडेय, एसपी दुर्गेश कुमार समेत 24 से अधिक समाजसेवियों ने भगत सिंह चौराहे पर लोगों को हेलमेट दिए और वाहन चालकों को यातायात नियम बताए। यातायात प्रभारी वीर बहादुर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन प्रदेशीय नेता दिलीप सेठ ने किया। उन्होंने यातायात नियमों के पालन पर जोर दिया। इस दौरान लला महाराज, संचालन दिलीप सेठ ने किया। उन्होंने आए हुए लोगों का आभार जताया। लला महाराज, हरिओम बाजपेई, उमाशंकर, साजिद खान, ब्रजकिशोर, प्रदीप शिवहरे भोल...