नोएडा, दिसम्बर 21 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। वाहन लूट व चोरी करने वाले गिरोह के आठ सदस्यों के खिलाफ सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर ऐक्ट की कार्रवाई की है। आरोपियों ने गैंग बनाकर क्षेत्र में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है, इनके खिलाफ दूसरे जिलों व शहरों में भी रिपोर्ट दर्ज है। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि गिरोह का सरगना गाजियाबाद निवासी बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना है। बिट्टू कसाना का गैंग कार लूट, बाइक चोरी, वाहनों की अवैध बिक्री, लूट के वाहनों को ट्रांसफर और गैरेज नेटवर्क के जरिए बाजार में उतारने जैसे अपराध करता हैबिट्टू कसाना पर 13 मुकदमे दर्ज है। गिरोह में शामिल गोलू उर्फ रवि जाटव, नवीन, शिवम, सपना, मनीष, लक्की कसाना और मनीत उर्फ मन्नी इन 7 सदस्यों पर भी वाहन चोरी, छिनैती, लूट, आर्म्स एक्ट और बीएनएस के 20 से अधिक ...