लखीमपुरखीरी, जनवरी 8 -- लखीमपुर। परिवहन विभाग के चल रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को कलक्ट्रेट गेट से शहर के प्रमुख मार्गों पर वाहन रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा नियम पालन करने का संदेश दिया गया। एडीएम न्यायिक ने एआरटीओ शांतिभूषण पाण्डेय, प्रवर्तन अधिकारी डॉ. कौशलेन्द्र, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अनिल यादव के साथ हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। सिटी मांटेसरी इण्टर कॉलेज की जागरूकता एक्सप्रेस रही। रैली में बाइक सवार लोगों के साथ सामाजिक संगठनों के लोग भी शामिल हुए। एआरटीओ शांतिभूषण पाण्डेय ने कहा कि रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं वहीं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं। उन्होंने कहा ...