गया, सितम्बर 5 -- बाइक, ऑटो, टोटो, टैक्सी सहित अन्य वाहनों के रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर अपडेट करना अनिवार्य है। वाहन रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं करने पर उस वाहन का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं बन पाएगा। वाहनों का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं रहने पर भारी जुर्माना लगेगा। बाइक पर भी 10 हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा। जिले में जिला परिवहन विभाग के माध्यम से हर सफर का हम सफर कार्यक्रम के तहत वाहन रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए जागरूकता अभियान भी तेज किया गया है। अपर जिला परिवहन अधिकारी बेबी कुमारी ने बताया कि वाहन रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर अपडेट करना अति जरूरी है। वाहन मालिकों को वाहन रजिस्ट्रेशन में ऑनलाइन मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मोबाइल नंबर अपडेट हो जाने से संबंधित को ऑनलाइन ...