जहानाबाद, फरवरी 20 -- किंजर, एक संवाददाता। अरवल पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इनामुल हक मेग्नू ने आम जनों की समस्या के समाधान के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। संबंधित थाना क्षेत्र में यदि किसी भी व्यक्ति का मोबाइल, मोटरसाइकिल अन्य वाहन आदि चोरी या गुम हो जाता है तो संबंधित पुलिस थाना द्वारा इस संबंध में शिकायत दर्ज नहीं की जाती है तो, वैध कागजात, नाम, पता, संपर्क नंबर, किस थाने क्षेत्र की घटना है, से संबंधित विवरणी के साथ नीचे दिए गए ईमेल एसपी अरवल बिहार डॉट कॉम इन पर या 06337-228639, वाट्सएप न0-9431822977, 9693124792 पर इसकी सूचना दी जाए। सूचना देने पर इस संबंध में तत्काल आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आरक्षी अधीक्षक का कहना है कि शीघ्र ही एक पोर्टल का निर्माण किया जा रहा है, जिसके माध्यम से आप जन, बिना थाना पर गए ही, अपनी शिकायत दर्ज करा कर ग...