आगरा, जून 21 -- थाना खंदौली क्षेत्र के ग्राम सैमरा में पुलिस ने देशी घी के टिन ले जा रहे वाहन को पकड़ा है। एफएसडीए की टीम ने जब्त घी के नमूने लिए हैं। शुक्रवार देर शाम थाना पुलिस ने लोडिंग टेंपो को रोका। इसमें देशी घी के करीब दो सौ टिन लदे थे। यह टेम्पो हाथरस से आगरा के टेढ़ी बगिया स्थित एक व्यापारी के पास यहां आ रहा था। इसकी जानकारी शनिवार को एफएसडीए को दी गई। टीम ने घी के डिब्बों से सैंपल लिए। ये सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद तय होगा कि यह घी शुद्ध था या मिलावटी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रवीर सिंह और रविंद्र सिंह ने बताया कि टेंपो में घी के दो सौ टिन थे। दो सैंपल लिए गए हैं। उन्हें जांच के लिये भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...