रामनगर, नवम्बर 6 -- रामनगर। बीते दिनों छोई में चालक के साथ मारपीट करने और बैलपड़ाव चौकी में खड़े वाहन में तोड़फोड़ करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। कोतवाल सुशील कुमार ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को लोग तहसील परिसर में उपवास पर बैठने पहुंचे। उनका आरोप था कि उक्त मामले के कई आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने हमले में घायल वाहन चालक नासिर को 10 लाख रुपये मुआवजा देने, असमाजिक तत्वों के किसी भी व्यक्ति की आईडी और वाहन चेकिंग करने पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। कोतवाल ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान समाजवादी लोक मंच के मुनीष कुमार, गिरीश चंद्र, जिशान कुरेशी, मो. आदिल, मो. नबी अंसारी, जावेद खान, इंकलाबी मजदू...