मिर्जापुर, दिसम्बर 3 -- मिर्जापुर, संवाददाता देहात कोतवाली क्षेत्र के समोगरा बाईपास के पास मंगलवार की रात वाहन में टक्कर से ट्रक में आग लग गई। ट्रक के केबिन में फंसे चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आप पर काबू पाया। लगभग दो घंटे की मशक्कत बाद केबिन में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मध्य प्रदेश के रीवा से चालक ट्रक लेकर मिर्जापुर की ओर आ रहा था। रात लगभग दो बजे जैसे ही देहात कोतवाली के समोगरा बाईपास के पास पहुंचा। तभी किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। जिससे चालक केबिन में ही फंस गया। टक्कर से ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक आग का गोला बन गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग बुझने क...