बरेली, जनवरी 12 -- नवाबगंज। नवाबगंज थाना क्षेत्र के चुनुआ गांव का एक युवक डंपर चालक है। बताया जाता है कि रविवार शाम उसने भोजीपुरा थाना क्षेत्र में डंपर से किसी वाहन में टक्कर मार दी थी। इस कारण पुलिस उसका पीछा कर रही थी। पुलिस से बचने के लिए वह तेज गति से डंपर दौड़ाते हुए अपने गांव पहुंचा। यहां डंपर से उसने गांव की पूरनदेई के मकान के टक्कर मार दी। जिससे उनके मकान की दीवारों और लिंटर में दरारें पड़ गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को पकड़ लिया। पुलिस ने वाहन को भी अपने कब्जे में ले लिया है। घटना की तहरीर पूरनदेई की ओर से थाना नवाबगंज में दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...