मुरादाबाद, जनवरी 10 -- वाहनों के मुंशी द्वारा आत्महत्या करने के मामले में उसके पास मिले सुसाइड नोट में चार लोगों पर उत्पीड़न किए जाने की बात कही। सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो उसका अंतिम संस्कार किया गया। मृतक की पत्नी ने सुसाइड नोट के आधार पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने तहरीर पर चार लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने में मुकदमा दर्ज कर लिया। संभल के थाना हजरतनगर गढ़ी के गांव अबूनगर निवासी उपेंद्र चौधरी वाहनों के मुंशी थे। वह मौजूदा समय में बिलारी के देव धाम कॉलोनी में पत्नी इंदु और दो बेटों के साथ रह रहा था। कुछ दिन पूर्व एक मारपीट के मामले में बस के मुंशी पर मुकदमा हुआ, इसके अलावा व्यापारियों के साथ अभ्रदता करने के मामले में व्यापारी कोत...