लातेहार, जून 21 -- गारू, प्रतिनिधि। गारू प्रखंड के मिरचईया फॉल के पास से जब्त जेसीबी और टैक्टर का मामला गहराता जा रहा है। पिछले दिनों डीएमओ नदीम सैफी ने अवैध मिट्टी और बालू खनन के खिलाफ एक जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर को जब्त किया था। दोनों मशीन वन विभाग के एरिया में चेक डैम निर्माण में लगा था। जिस समय जेसीबी और ट्रैक्टर वहां लगा था,उस समय डीएमओ ने अवैध बताकर मशीनों को कब्जे में कर थाना ले आए थे और जेसीबी मशीन के मालिक पर एफआईआर कराया था। मामला काफी हाइलार्इट भी हुआ। मामले में नया मोड़ तब आया जब वाहन मलिक आलोक कुमार सिंह ने डीसी और एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि जेसीबी और टैक्टर ईको विकास समिति ने लिखित रूप से लिया था। जिसकी कागजात भी वाहन मालिक ने उपलब्ध करायी है। वाहन मालिक ने बताया कि इस कार्रवाई से काफी आहत है। हालांकि, जब्त की...