अंबेडकर नगर, अगस्त 28 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद महज वाहन को कब्जे में लेकर महिला चालक को छोड़ दिए जाने पर युवक के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा और युवक का दांहसंस्कार करने से भी मना कर दिया। दर्जनों ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया जिसके बाद अकबरपुर एवं अहिरौली पुलिस की मौजूदगी में गुरुवार को श्रवण क्षेत्र में मृतक युवक का दाहसंस्कार किया गया। टांडा-बांदा हाई-वे पर अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कसेरुआ के पास बुधवार को सड़क दुघर्टना में अहिरौली थाना क्षेत्र के बैजूपुर निवासी प्रमोद (35) पुत्र भगवानदीन की मौत हो गई थी। वह अपने चचेरे भाई विपिन कुमार की ससुराल से वापस बाइक से घर जा रहा था कि चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से वाहन समेत महिला...