कटिहार, सितम्बर 3 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर परिवहन विभाग ने 24 पन्नों की विस्तृत एसओपी जारी की है। नई गाइडलाइन ने वाहन मालिकों और स्कूली संस्थानों को बड़ी राहत दी है। अब चुनावी कार्य में किसी भी स्कूल बस को तीन दिन से ज्यादा नहीं रोका जाएगा, जबकि सार्वजनिक वाहनों की जब्ती मतदान तिथि से चार दिन पहले ही की जा सकेगी। इससे पहले विभाग या पुलिस 10-15 दिन पहले ही वाहन उठा लेती थी, जिससे वाहन मालिकों की परेशानी बढ़ जाती थी। इसकी पुष्टि जिला परिवहन पदाधिकारी बालमुकुन्द प्रसाद ने भी की है। व्हीकल मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल से होगी वाहनों की निगरानी परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी निर्देश में सभी वाहनों की निगरानी व्हीकल मैनेजमेंट सिस्टम (वीएमएस) पोर्टल से करने के बारे में कहा गया है। इसमें अधिकारी से लेकर क...