महाराजगंज, फरवरी 27 -- परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। वाहन बेचने के नाम पर 1.90 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में श्यामदेउरवा पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। क्षेत्र के मुहम्मदपुर निवासी पीड़ित ने बताया कि उसे पिकअप वाहन की आवश्यकता थी। इसी दौरान महदेवा निवासी राजू निगम पुत्र पूर्णवासी से हुई। पिकअप का जिक्र होने पर उसने बताया कि एक रिश्तेदार बृजेश रंजन पुत्र ब्रहमदेव निवासी बैजू डेहरा (बैजुआ) थाना पनियरा के पास पिकअप है, जिसे वह बेचना चाहता है। अप्रैल 2023 में उसने बृजेश रंजन को पिकअप के साथ परतावल ब्लाक परिसर में बुलाया। वहीं बात हुई और। गूगल पे के माध्यम से पिकअप खरीदने के लिए बृजेश के मोबाइल में एक लाख सत्रह हजार ट्रांसफर कर दिया। इसके अलावा वहां मौजूद चार पांच लोगों के सामने 73 हजार रुपए नगद बृ...