मऊ, नवम्बर 23 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के सिद्धा अहिलासपुर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी स्कार्पियो गाड़ी को दो लोगों पर जालसाजी के जरिए बेच दिए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित की नामजद तहरीर पर पुलिस ने शनिवार की देर शाम दो आरोपितों के खिलाफ सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के सिद्धा अहिलासपुर गांव निवासी सुरेश मिश्रा ने आरोप लगाया है कि स्कार्पियो गाड़ी को 3,50,000 रूपये में बेच दिया है और गाड़ी मांगने पर देने से इंकार कर रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस नामजद तहरीर देकर इस मामले में दो लोगों के मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...