मोतिहारी, अगस्त 27 -- मोतिहारी । रेलवे स्टेशन के पार्किंग स्टैंड संचालक की मनमानी से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की शिकायत है कि बाइक स्टैंड में रेलवे द्वारा निर्धारित दर से अधिक राशि वसूल की जा रही है। बरियारपुर के मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार को स्टैंड में बाइक लगाकर वे ट्रेन से चकिया गए थे। लौटने के बाद बाइक स्टैंड के कर्मियों ने बीस रुपये की मांग की। विरोध करने पर स्टैंड के स्टॉप झगड़ा करने पर उतारू हो गए। आरपीएफ पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद ने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...