कटिहार, नवम्बर 18 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि शहरी क्षेत्र में वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से वाहन चालक दोपहिया व चारपहिया वाहन सड़क किनारे ही जहां-तहां लगा देते हैं। इससे जाम की समया के साथ ही दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। नगर निगम की बैठक में वाहन पार्किंग को लेकर जगह चिह्नित कर पार्किंग स्थल बनाए जाने को लेकर प्रस्ताव तो लिया जाता है लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई है। बताते चलें कि पुराना बस स्टैंड स्थित आटो पड़ाव को भी पार्किंग के रूप में उपयोग में लाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त मंगल बाजार स्थित डाक बंगला परिसर को भी पार्किंग स्थल के रूप में चिह्नित किया जा सकता है। डाक बंगला परिसर अनुपनयोगी पड़ा हुआ है। निगम की बैठकों में इस पर चर्चा कर प्रस्ताव तो लिया जाता है लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं किया जाता है। बताते चलें...