मोतिहारी, फरवरी 23 -- मोतिहारी। मोतिहारी चैम्बर ऑफ कॉमर्स से जुड़े जिले के कपड़ा व्यवसायियों की समस्याएं बढ़ती ही जा रही हैं। जिले भर में तकरीबन 25,000 कपड़ा व्यवसायी थोक व खुदरा व्यवसाय से जुड़े हैं। वहीं शहर के विभिन्न हिस्सों में तकरीबन 5000 थोक व खुदरा कपड़ा व्यवसायी अपनी प्रतिष्ठान चलाते हैं। स्थानीय स्तर पर इनके व्यवसाय से संबंधित समस्याओं का समाधान मोतिहारी चैम्बर ऑफ कॉमर्स तो करा देता है लेकिन अन्य समस्या काई नहीं देखता। व्यवसायी देवप्रिय मुखर्जी ने कहा कि देश की इकोनॉमी में छोटे व्यवसायियों का अहम रोल है। रोजगार देने में भी ये अग्रणी भूमिका निभाते हैं। फिर भी व्यवसायियों को हमेशा शक की निगाह से देखा जाता है। प्रशासन को अपनी मानसिकता बदलते हुए उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार करना चाहिए। निगम उपलब्ध कराए दुकान व जगह : थोक कपड़ा व्यवसायी संदीप ...