नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में जाड़े के समय होने वाले प्रदूषण से बचाने के लिए वाहनों पर अब पाबंदी पहले से ज्यादा सख्त होने वाली है। केन्द्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने व्यावसायिक वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर एक नवंबर से पाबंदियों को कड़ा किया है, जबकि पाबंदियों को लागू कराने के लिए हर तीन महीने में इसकी रिपोर्ट तैयार करने के संस्थाओं को निर्देश दिए हैं। दिल्ली में प्रदूषण की बड़ी वजहों में वाहनों से निकलने वाले धुएं को शामिल किया जाता है। अलग-अलग शोध बताते हैं कि दिल्ली में होने वाले प्रदूषण में वाहनों के धुएं की हिस्सेदारी 40 फीसदी या उससे ज्यादा है। इसलिए हर साल ग्रैप के तीसरे और चौथे चरण में वाहनों के संचालन पर अलग-अलग पाबंदियां लगाई जाती है। अब कुछ पाबंदियां हमेशा के लिए लागू होने वाली हैं। केन्द...