रांची, सितम्बर 1 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। चुटिया थाना पुलिस ने मोबाइल छीनने वाले गिरोह के पांच गुर्गों को गिरफ्तार कर 16 फोन जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार अपराधियों में पंडरा का आदित्या सिंह, विकास कुमार, कुणाल महतो, रातू रोड इंद्रपुरी का सौरभ चौधरी और रातू निवासी अमन कुमार शामिल है। पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि बाइक और स्कूटी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वे घटनाएं करते हैं। लूटे हुए फोन रातू के चटकपुर में अमन मोबाइल शॉप में बेच देते हैं। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि गिरोह में पांच गुर्गे हैं। सभी गाड़ी के नंबर पर सैलोटप चिपकाकर या फर्जी नंबर प्लेट लगा लूटपाट करते हैं। लूटे हुए फोन को आधे दाम पर दुकानदार को बेचते हैं। सिटी एसपी अजित कुमार ने बताया कि रांची में लगातार मोबाइल छिनतई की घटना हो रही थीं। इसी क्रम में चुटिया रेलवे स...