गढ़वा, फरवरी 17 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शहरी क्षेत्र में पार्किंग के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं है। उक्त सड़क किनारे या नो पार्किंग जोन में भी लोग गाड़ी खड़ा कर देते हैं। उक्त वजह से अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। शहर के बीचोंबीच से एनएच के गुजरने से यूपी, बिहार और छत्तीसगढ़ के वाहनों का सड़क पर भारी दबाव होता है। पार्किंग की सुविधा नहीं रहने के कारण सड़क किनारे बेतरतीब वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। शहरी क्षेत्र का दर्जा मिले गढवा नगर पंचायत को 15 साल हो गए। 15 साल में नगर परिषद की ओर से अबतक पार्किंग जोन सुव्यवस्थित करने पर बल नहीं दिया गया। पार्किंग जोन नहीं बनने से बाहर से आने वाले या जिला मुख्यालय के लोग भी शहर के किनारे वाहन खड़ा कर देते हैं। यह उनकी मजबूरी भी है। उसका खमियाजा जाम के कारण आम लोगों को भुगतना पड़ता है। जिला मुख्यालय के रं...