गया, फरवरी 21 -- वाहन पंजीयन प्रमाणपत्र (आरसी) में मोबाइल नंबर दर्ज कराने के लिए जिला परिवहन विभाग ने शुक्रवार से विशेष अभियान शुरू किया है। जिला परिवहन विभाग ने डीटीओ राजेश कुमार, एडीटीओ बेबी कुमारी व एमवीआई सुनील कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में हर सफर का हमसफर स्लोगन के साथ वाहन मालिकों के बीच जागरूकता कार्यक्रम के तहत वाहन के आरसी में मोबाइल नंबर दर्ज कराने से ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने में होने वाली सहूलियत से अवगत कराया। इस दौरान वाहन स्वामियों के लिए आरसी में मोबाइल नंबर जोड़ने का कार्य को अति-आवश्यक बताया गया। सूचना और अलर्ट प्राप्त करने में सुविधा के साथ सुरक्षा और चोरी की स्थिति में मदद मिलने की बात कही गई। आरसी में मोबाइल नम्बर जोड़ने से ऑनलाइन सेवाओं का समुचित लाभ उठाने में जहाँ आसानी होगी वहीं ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर त्वर...