बुलंदशहर, अक्टूबर 5 -- परिवहन विभाग ने वाहन पंजीयन की यूपी-13 सीआर सीरीज बंद कर दी है। अब नई सीरीज यूपी-13 सीएस शुरू की गई है। इस नई सीरीज में पंजीयन के लिए वीआइपी नंबरों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। जिले में वाहन पंजीकरण के लिए एक विशिष्ट अक्षर सीरीज का उपयोग किया जाता है। जब इस सीरीज के सभी नंबर समाप्त हो जाते हैं तो एआरटीओ की ओर से नई अक्षर सीरीज कार्यालय को आवंटित की जाती है। इसकी शुरुआत होते ही पुरानी सीरीज को बंद कर दिया जाता है। एआरटीओ सतीश कुमार का कहना है कि जिले में हल्के वाहनों के पंजीयन के लिए पूर्व में यूपी-13 सीआर-0001 से 9999 नंबरों तक सीरीज आवंटित की गई थी। यह सीरीज चार अक्टूबर को समाप्त हो गई। इस सीरीज के सभी नंबरों का आवंटन वेबसाइट https://vahan.parivahan.gov.in/fancy/ पर बंद कर दिया गया है। इसके बाद अब यूपी-13 सीएस-0001 ...