पीलीभीत, सितम्बर 19 -- पूरनपुर। स्वास्थ्य शिविर में वाहन न भेज कर मनमानी करने वाले फार्मासिस्ट का एक माह का मानदेय रोक दिया गया है। आरबीएसके के तहत लगाए गए दोनों वाहनों को भी हटा दिए गया। फार्मासिस्ट पर एमओआईसी के साथ फोन पर अभद्रता करने का भी आरोप है। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) दो वाहन स्वास्थ्य शिविरों के लिए चलाए जा रहे थे। दो दिन पहले तहसील क्षेत्र के गांव गोरा में भारतीय किसान यूनियन के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें आरबीएसके के फार्मासिस्ट विष्णु कुमार ने स्वास्थ्य टीम को जाने के लिए वाहन नहीं दिया। इससे टीम गांव में देर से पहुंची। टीम के गांव में देर से पहुंचने पर ग्रामीणों को लंबा इंतजार करना पड़ा। इससे विभाग की छवि धूमिल हुई। जब प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने आरबीएसक...