मैनपुरी, जुलाई 13 -- कुरावली-भोगांव मार्ग पर ग्राम छाछा के निकट साइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक जनपद पीलीभीत से अपने साथियों के साथ मैनपुरी में मजदूरी पर धान की रोपाई करने आया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। जनपद पीलीभीत के थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम दौलापट्टी निवासी 32 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र लालाराम अपने साथियों के साथ धान की रोपाई करने भोगांव क्षेत्र में आया था। शनिवार की देर शाम वह दवाई लेकर साथियों के पास साइकिल से वापस जा रहा था। हाइवे पर ग्राम छाछा के निकट अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ...