नोएडा, अगस्त 4 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। शाहबेरी के समीप अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे युवक को कुचल दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान युवक में दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक यूसुफपुर चक शाहबेरी में रहने वाले जोवेल दास ने पुलिस से शिकायत कि उनके भांजे बबलू कुमार को गुरुवार की रात शाहबेरी के समीप सड़क पार करते समय किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल बबलू को पहले नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया इसके बाद उसे दिल्ली सफदरजंग रेफर किया गया। वहां रविवार की रात इलाज के दौरान बबलू की मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अज्ञात वाहन का पता लगाकर आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हि...