बांका, नवम्बर 9 -- बेलहर। थाना क्षेत्र के तरैया मोड़ स्थित बदुआ नदी पुल पर शनिवार की सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने युवक को धक्का मारकर पुल से नीचे नदी में पलट गया। जख्मी युवक मथुरा गांव के मातृ साह के पुत्र रघुनंदन कुमार को इलाज के लिए बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से जख्मी युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बांका रेफर कर दिया गया। इधर पिकअप पलटने के बाद चालक फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार रघुनंदन कुमार नदी की ओर शौचालय गया था। इसके बाद वह पुल पार कर रहा था। इसी दौरान बेलहर की ओर से साहबगंज की और जा रहा पिकअप वाहन युवक को धक्का मारते हुए पुल से पलट कर नदी में गिर गया। पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...