मुजफ्फरपुर, अप्रैल 22 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर स्थित एतवारपुर ताज में रविवार अहले सुबह करीब तीन बजे शर्फुद्दीनपुर ओवरब्रिज से पहले वाहन ने साइकिल सवार अधेड़ को रौंद दिया। इसमें गोपालपुर गोपाल टोल चक हाजी निवासी स्व. दरबारी राय के पुत्र महेंद्र राय (55) की मौके पर ही मौत हो गई। वह गरहां से अर्जुन बाबू पशु मेला देखकर घर लौट रहा था। वह खेती-बाड़ी कर जीवनयापन करता था। सूचना पर पहुंची बोचहां पुलिस ने शव का एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मेडिकल से शव पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रात में खाना खाकर महेंद्र राय साइकिल से मेला देखने गया था। घर से थोड़ी दूर पहले एतवारपुर ताज क्रॉसिंग पर वाहन ने रौंद दिया। महेंद्र राय की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। थानाध्यक्ष राकेश कु...